Bajaj कंपनी को सस्ती कीमत के साथ उसकी औकात दिखा देंगी, हीरो कंपनी की New Hero Passion Pro 2024 बाइक

New Hero Passion Pro 2024: साथियों मार्केट में उपस्थित TVS, Honda और Bajaj जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए हीरो कंपनी ने मार्केट में अपनी नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम New Hero Passion Pro 2024 रखा गया है हीरो कंपनी की ओर से आने वाली यह बाइक हाल ही में लांच हुई है और इस बाइक में आपको होंडा टीवीएस के साथ ही बजाज कंपनी की बाइकों से ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है जिस वजह से ग्राहक हीरो कंपनी की इस New Hero Passion Pro 2024 बाइक की तरफ आकर्षित हो रहे है आज के इस आर्टिकल में हम आपको हीरो कंपनी की ओर से आने वाली इस नई बाइक की संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे। Bajaj कंपनी को सस्ती कीमत के साथ उसकी औकात दिखा देंगी, हीरो कंपनी की New Hero Passion Pro 2024 बाइक

बाइक का नया डिजाइन 

हीरो कंपनी के द्वारा लांच की गई इस बाइक का डिजाइन आपको काफी ज्यादा आकर्षित करेगा क्योंकि इस बाइक को हीरो कंपनी ने एकदम अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लांच किया है इस बाइक के डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इसमें आपको नए कलर विकल्प, नए ग्राफिक्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक,  फ्रंट फेशियल एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर जैसे काफी सारी चीज दी गई है जो इस बाइक के डिजाइन को काफी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं। 

New Hero Passion Pro 2024
New Hero Passion Pro 2024

बाइक की दमदार परफॉर्मेंस 

हीरो कंपनी की इस नई बाइक में आपको दमदार परफॉर्मेंस के लिए 109.15 सीसी के आसपास का बड़ा इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में सिंगल सिलेंडर और सेल्फ स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है जिसके साथ इस बाइक का टोटल वजन 117 किलोग्राम के आसपास हो जाता है इस इंजन के साथ इस बाइक में 4 गियर बॉक्स और 11 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी आती है इस फ्यूल टंकी में मात्र 1 लीटर पेट्रोल डालने पर हीरो कंपनी की यह नई बाइक आपको 58 Kmpl का लंबा माइलेज दे सकती है। 

बाइक की एक्स शोरूम कीमत 

दोस्तों हीरो कंपनी की ओर से आने वाली New Hero Passion Pro 2024 बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह बाइक मार्केट में 7 अलग-अलग वेरिएंट में उपस्थित है और इस बाइक को 5 अलग-अलग कलर्स में लॉन्च किया गया है इस बाइक के प्रत्येक वेरिएंट की कीमत भी आपको अलग-अलग देखने को मिलती है वैसे इस बाइक की शुरुआती कीमत 55,561 रुपए से शुरू होती है जो बढ़ते हुए 77,144 रुपए तक जाती है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!