New Honda CB Unicorn 150 Bike: पेट्रोल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए आजकल लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को खरीदना पसंद कर रहे है और अभी मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक Hero कंपनी के पास है लेकिन अब होंडा कंपनी ने भी अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम Honda CB Unicorn 150 रखा गया है यह बाइक माइलेज के मामले में hero स्प्लेंडर को टक्कर दे सकती है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम होंडा कंपनी की इस बाइक की पूरी जानकारी आप लोगों को देने वाले हैं। अब Hero स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देंगी, होंडा कम्पनी की नई Honda CB Unicorn 150 बाइक, माइलेज के साथ देखिए कीमत
New Honda CB Unicorn 150 Bike का इंजन
होंडा कंपनी की इस बाइक में 149.2cc का इंजन आता है यह इंजन 5 गियर बॉक्स और सेल्फ स्टार्ट सिस्टम के साथ इस बाइक में आता है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड और 4 स्ट्रोक देखने को मिलेंगे और यह एक SI इंजन है, जो आपको 8000 rpm पर 12.91 PS की पावर के साथ 5500 rpm पर 11 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। और इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
New Honda CB Unicorn 150 Bike का माइलेज
होंडा कंपनी की यह बाइक माइलेज के मामले में Hero स्प्लेंडर को टक्कर दे सकती है क्योंकि इस बाइक में आपको 149.2cc का इंजन देखने को मिलता है जिसके साथ इस बाइक में 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी आती है। और 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर होंडा कंपनी की यह बाइक आपको लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।
New Honda CB Unicorn 150 Bike के फिचर्स
होंडा कंपनी की Honda CB Unicorn 150 बाइक में आपको स्पीडोमीटर ऑडोमीटर, फ्यूल गैस, एनालॉग, सेल्फ स्टार्ट, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन और मल्टी प्लेट वेट क्लच जैसे और भी कई फीचर्स इस बाइक में आपको देखने को मिलते हैं जो इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं इन शानदार फिचर्स के साथ इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम के आसपास हो जाता है।
Bajaj Pulsar P125 बाइक की कीमत
दोस्तों अगर आप होंडा कंपनी कि इस बेहतरीन बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 73,000 रूपए से देखने को मिलती है और बाइक की एक्स शोरूम कीमत 82,000 रुपया तक गई है।