New Honda Shine 125 Bike 2024: दोस्तों आजकल Hero, Bajaj और TVS जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां 125cc सेगमेंट की बाइकों को लॉन्च करके मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। इसी बीच Honda कंपनी ने भी 125cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने का सोचा है, जिसका नाम Honda Shine 125 होगा।
होंडा कंपनी की आने वाली नई होंडा शाइन 125 बाइक में आपको 125 सीसी सीमेंट का काफी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो आपको 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम रहेगा। आज की इस पोस्ट में हमने आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी दी है। 70 Kmpl के माइलेज के साथ बजाज और TVS जैसी बड़ी कम्पनियों का दबदबा खत्म कर देंगी, Honda कंपनी की नई बाइक
New Honda Shine 125 Bike 2024 कीमत
Honda कंपनी की Honda Shine 125 बाइक आपको मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ देखने को मिलेंगी। और इस बाइक के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होगी, वैसे इस बाइक की कीमत आपको मार्केट में 93,441 रुपए के आसपास देखने को मिलेगी, जो बड़ते हुए लगभग 97,860 रूपए के आसपास जाएगी। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत और अधिक होंगी।
New Honda Shine 125 Bike 2024 का इंजन
Honda कंपनी की इस बाइक में आपको 125cc सेगमेंट के तहत 123 सीसी के आसपास का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन आपको 7,500 rpm पर लगभग 10.7 PS की शक्ति के साथ 6,000 rpm पर 11 NM का टार्क जनरेटर करके देगा। जिस वजह से यह बाइक आपको लगभग 102 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ काफी अच्छी परफॉर्मेंस और लंबा माइलेज देने में सक्षम रहेगी।
New Honda Shine 125 Bike 2024 का माइलेज
लंबे सफर के लिए honda कंपनी ने अपनी इस बाइक में आपको 10.7 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक 60 से 70 Kmpl तक का माइलेज दे पाएंगी। अगर आप 10.7 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी को फुल करते हो तो होंडा कंपनी की यह बाइक लगभग 600 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएंगी जिस वजह से आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने का टेंशन नहीं रहेगा।
New Honda Shine 125 Bike 2024 के ब्रेक
इस बाइक में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गया है। इसी के साथ इस बाइक में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिय गया है। और इस बाइक की ड्राइविंग को काफी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क और पांच स्टेप एडजेस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।