बड़े इंजन और नए लुक के साथ लॉन्च हुई Bajaj कम्पनी की Bajaj Pulsar NS 160 बाइक, जानें कीमत 

New Look Of Bajaj Pulsar NS 160 Bike: दोस्तों अगर आपको उबड़-खाबड़ और कच्चे रास्तों पर आराम से चलने वाली बाइक चाहिए, तो आपको Bajaj कंपनी द्वारा बनाई गई Bajaj Pulsar NS 160 बाइक की तरफ जाना चाहिए, Bajaj कंपनी की यह बाइक बड़े इंजन के साथ आती है।

इस बाइक को आप कच्चे रास्ते, उबड़ खाबड़ रोड या हाईवे पर किसी भी जगह पर आराम से चला सकते हो और Bajaj कंपनी ने अभी-अभी इस बाइक को न्यू लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में दी गई है। बड़े इंजन और नए लुक के साथ लॉन्च हुई Bajaj कम्पनी की Bajaj Pulsar NS 160 बाइक, जानें कीमत

बाइक का न्यू लूक 

Bajaj कंपनी ( Bajaj Auto ) ने अपनी Bajaj Pulsar NS 160 बाइक के न्यू लुक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की है। अभी यह बाइक  आपको नए रंग और नए ग्राफिक्स के साथ मार्केट में देखने को मिलेंगी। इस बाइक में आपको शार्प टेल लैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी डिजाइन, आरामदायक सीट, इंडिकेटर, हेडलाइट और आक्रामक लुक देखने को मिलेगा। जिस वजह से इस बाइक का न्यू लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। 

बाइक का इंजन और माइलेज 

Bajaj कंपनी द्वारा बनाई गई Bajaj Pulsar NS 160 बाइक में आपको 160.3cc का सिंगल सिलेंडर, ट्विंस स्पार्क और 4 वाल्व वाला bs6 इंजन दिया गया है, यह इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन आपको 9,000 rpm पर 17.2 PS की पावर के साथ 7,250 rpm पर 14.6 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है। इस इंजन को आप किक और सेल्फ दोनों से स्टार्ट कर सकते हो। 

160.3 सीसी के इस इंजन के साथ इस बाइक में 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी और डुएल चैनल ABS का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसकी मदद इस बाइक के फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। और 12 लीटर की फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर Bajaj कंपनी की यह बाइक आपको 52 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। 

New Look Of Bajaj Pulsar NS 160 Bike
New Look Of Bajaj Pulsar NS 160 Bike

Bajaj Pulsar NS 160 बाइक 

अगर आप bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar NS 160 बाइक को न्यू लुक के साथ खरीदना चाहते हो तो आपको इस बाइक की कीमत जान लेना चाहिए। बजाज कंपनी की इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम ( Ex Showroom ) कीमत दिल्ली में लगभग 1,47,206 रूपए के आसपास जाती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत दिल्ली में आरटीओ ( RTO ) और बाइक इंश्योरेंस ( Bike insurance ) का खर्चा मिलाकर 1,74,477 रूपए तक जाती है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!