TVS कंपनी की अपकमिंग बाइक मार्केट में आते ही Bajaj एवं Hero कंपनी को देंगी कड़ी टक्कर

TVS Fiero 125 : TVS कंपनी भारतीय मार्केट में फिर से तबाही मचाने के लिए तैयार हो चुकी है यह माना जा रहा हे कि टीवीएस कंपनी अपनी एक क्लासिक लुक में भारतीय मार्केट में जल्द ही बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है और आपको इस बाइक का नाम TVS Fiero 125 देखने को मिलने वाला है इस बाइक में आपको एक लोंग लास्टिंग इंजन, बेस्ट परफॉर्मेंस, क्लासिक लुक देखने को मिल जाएगा आज हम आपको बताएंगे कि यह बाइक भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होंगी और इस बाइक की आपको कीमत कितनी देखने को मिलेगी। 

TVS Fiero 125 बाइक की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय बाजार में टीवीएस कंपनी इस बाइक को लॉन्च करते ही अपनी अलग ही पहचान बनाने के मूड में है और यह बाइक 125cc सेगमेंट में आने वाली हर किसी कंपनी की बाइक को कड़ी टक्कर देने की क्षमता भी रखती है और इस बाइक को लॉन्च करने का सपना यह है कि टीवीएस कंपनी जल्द ही मार्केट में और भी ज्यादा फेमस हो जाए और टीवीएस हीरो एवं बजाज जैसी बड़ी कंपनी की बाइको को भी कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है। 

TVS Fiero 125
TVS Fiero 125

TVS Fiero 125 इंजन और माइलेज

दोस्तों बात करी जाए इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में तो यह माना जा रहा है कि आपको TVS Fiero 125 में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिलने वाला है यह पावरफुल इंजन 11.2 bhp की पावर 7500 rpm पर प्रोड्यूस करेगा और 11.2 Nm का टार्क 6000 rpm पर जनरेट करेगा और यह भी माना जा रहा है कि इस पावरफुल इंजन के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

आपको इस बाइक में बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ तगड़ा माइलेज भी देखने को मिलता है यह माना जा रहा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 67 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेगी। 

TVS Fiero 125 फीचर्स

दोस्तों बात की जाए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो यह माना जा रहा है की बाइक में आपको सारे नॉर्मल फीचर देखने को मिलने वाले हैं लेकिन यह सारे फीचर्स बाइक में एक क्लासिक डिजाइन के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, हजार्ड लाइट, स्पीडोमीटर  ऑडोमीटर  फ्यूल गेज जैसे महत्वपूर्ण फीचर आपको क्लासिक डिजाइन के साथ इस बाइक में देखने को मिलेंगे। 

TVS Fiero 125
TVS Fiero 125
TVS Fiero 125 लॉन्च डेट और कीमत

अगर आप भी इस बाइक के इंतजार में बैठे हो और यह जानना चाहते हो कि यह बाइक कब लांच होगी तो टीवीएस कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह माना जा रहा है कि TVS Fiero 125 बाइक आपको मार्केट में जनवरी 2025 में देखने को मिलने वाली है। 


और इस बाइक की कीमत को लेकर यहां अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 75,000 रुपए के आसपास देखने को मिलेंगी।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!