सस्ती कीमत के साथ अब हीरो स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देंगी, TVS कम्पनी की नई बाइक, देखिए कीमत 

New TVS Radeon Bike: दोस्तों TVS कंपनी ने काफी सस्ती कीमत के साथ हीरो स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च की है इस बाइक का नाम मार्केट में टीवीएस रेडियन रखा गया है TVS कंपनी की टीवीएस रेडियन बाइक आपको काफी लंबा माइलेज दे सकती है और इस बाइक की कीमत भी कम है जिस वजह से अभी काफी ग्राहक TVS कंपनी की इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है अगर आपको भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदना है तो आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप टीवीएस कंपनी द्वारा लांच की गई टीवीएस रेडियन बाइक के बारे में काफी जानकारी जान सकते हो। सस्ती कीमत के साथ अब हीरो स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देंगी, TVS कम्पनी की नई बाइक, देखिए कीमत 

पावरफुल इंजन 

टीवीएस कंपनी की नई टीवीएस रेडियन बाइक में आपको लंबे माइलेज और हाई परफार्मेंस के लिए 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 4 गियर बॉक्स के साथ आता है इस इंजन के साथ इस बाइक में एयर कूल्ड सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी दिया गया है यह इंजन आपको 7,350 आरपीएम पर 8.19 PS की अधिकतम पावर के साथ 4,500 rpm पर 8.7 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। 

लंबा माइलेज 

टीवीएस कंपनी की नई बाइक में आपको 10 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है इस फ्यूल टंकी के साथ इस बाइक का टोटलवजन 113 किलोग्राम के आसपास हो जाता है और इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक आपको सिटी में 73 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है और 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक हाईवे पर लगभग 68 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। 

New TVS Radeon Bike
New TVS Radeon Bike

सेफ्टी फीचर्स 

सुरक्षा के लिए TVS कंपनी ने अपनी नई बाइक में आपको काफी सारे फीचर्स दिय है इस बाइक में आपको सिंक्रोनाइज बेकिंग सिस्टम के साथ इस बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रंप ब्रेक देखने को मिलते है इसी के साथ इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर के साथ रियल में पांच स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है जिसकी मदद से इस बाइक में झटके कम लगते हैं। 

सस्ती कीमत

दोस्तों अगर आप टीवीएस कंपनी की टीवीएस रेडियन बाइक को मार्केट में खरीदने जाओगे तो टीवीएस कंपनी की इस बाइक की कीमत आपको काफी कम देखने को मिलते हैं टीवीएस कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में 8 अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया है और इस बाइक के 4 अलग-अलग वेरिएंट भी मार्केट में उपस्थित है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है इस बाइक के पहले वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 69,000 रुपए के आसपास है और बाइक के सबसे टॉप वैरियंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 94 हजार रुपए के आसपास है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!
close