नए अंदाज और सस्ती कीमत के साथ मार्केट में बजाज पल्सर को टक्कर देंगी, TVS कंपनी की ये बाइक 

New TVS Raider 125 Bike: दोस्तों TVS कंपनी ने अपनी TVS Raider 125 बाइक को मार्केट में नए अंदाज और सस्ती कीमत के साथ लांच कर दिया है अब इस बाइक की डिमांड पहले से और भी ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि इस बाइक को TVS कंपनी ने काफी सारे अपडेट के साथ मार्केट लॉन्च किया है। 

और अब इस बाइक का डिजाइन आपको पहले से और भी ज्यादा अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा। और इस बाइक में आपको 125cc सेगमेंट का इंजन दिया गया है। आज हम आपको TVS कंपनी TVS Raider 125 बाइक की बाइक के इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ कीमत की जानकारी देंगे। नए अंदाज और सस्ती कीमत के साथ मार्केट में बजाज पल्सर को टक्कर देंगी, TVS कंपनी की ये बाइक 

New TVS Raider 125 Bike का इंजन 

TVS कंपनी द्वारा आपको इस बाइक में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है, यह इंजन 5 गियर बॉक्स, सिंगल सिलेंडर और 3 वोल्वो के साथ में आता है। यह इंजन आपको लगभग 7,500 आरपीएम पर 11.2 PS की अधिकतम पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 11.2 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है। और यह इंजन आपको काफी अछा माइलेज और परफॉर्मेंस देता है, इस इंजन को आप सिर्फ सेल्फ से स्टार्ट कर सकते हो। 

New TVS Raider 125 Bike का माइलेज 

अच्छे माइलेज और लंबे सफर के लिए आपको TVS कंपनी ने अपनी TVS Raider 125 बाइक में 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 65 किलोमीटर तक चल सकती है, 65 किलोमीटर के माइलेज के साथ अगर आप इस बाइक की फ्यूल टंकी को फुल करते हो तो 10 लीटर की फ्यूल टंकी को फुल करने पर यह बाइक लगभग 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। 

New TVS Raider 125 Bike
New TVS Raider 125 Bike

New TVS Raider 125 Bike की कीमत 

TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। इसलिए TVS कंपनी ने इस बाइक को 11 अलग-अलग रंगों में लॉन्च कर रखा है, 11 अलग-अलग रंगों के साथ इस बाइक के 4 अलग-अलग वेरिएंट मार्केट की उपलब्ध है, जिनकी कीमत आपको 1,11,124 रूपए के आसपास देखने को मिलती है। और इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत आपको 1,21,103 रुपए के आसपास देखने को मिलती है। 

आप इस बाइक को 20% डाउन पेमेंट ( Down payment  ) या फाइनेंस प्लान ( finance plan )  कर के भी खरीद सकते हो वैसे यह बाइक की मार्केट में अभी Bajaj Pulsar 125, Honda SP 125, TVS Apache 125 और Hero Xtreme 125R जैसी बाइकों को टक्कर दे रही है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close