मिडिल क्लास लोगों के लिए मात्र 84,000 रुपए और 5 साल की वारंटी के साथ लांच हुई, New TVS Raider 125 बाइक 

New TVS Raider 125: साथियों आपको भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदना है लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है तो TVS कंपनी की ओर आने वाली है यह बाइक आपके लिए बेस्ट होने वाली है TVS कंपनी ने गरीब और मिडिल क्लास लोगों के बजट में अपनी नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम New TVS Raider 125 रखा गया है TVS कंपनी की यह नई बाइक मार्केट में मात्र 84,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच हुई है इतनी कम कीमत होने के बावजूद भी इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन, लंबा माइलेज ओर अट्रैक्टिव डिजाइन जैसी काफी सारी क्वालिटी देखने को मिलती है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक की सारी जानकारी विस्तार से देंगे। 

बाइक का अट्रैक्टिव डिजाइन 

दोस्तों TVS कंपनी की ओर से आने वाली New TVS Raider 125 बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रखा गया है अब इस बाइक के डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस बाइक में आपको स्पोर्टी लुक, LED हैडलैंप, टेल लैंप, न्यू ग्राफिक और मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसी काफी सारी चीज दी गई है जो इस बाइक के डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देते है। 

New TVS Raider 125
New TVS Raider 125

कीमत और वारंटी

अगर आप एक गरीबी या मिडिल क्लास फैमिली से आते हो और आपको सस्ती कीमत के साथ एक नई बाइक खरीदनी है तो TVS कंपनी की यह बाइक आपके लिए बेस्ट होगी TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक को मार्केट में 84,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है और इस बाइक पर आपको 5 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है। जिस कारण आप इस बाइक को बेफिक्र होकर खरीद सकते हो। 

इंजन और माइलेज 

टीवीएस कंपनी की इस नई बाइक में आपको 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन सिंगल सिलेंडर सेल्फ स्टार्ट एयर कूलर फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ इस बाइक में आता है जो आपको 11.38 PS की पावर केसाथ 11.2 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है इस इंजन की मदद से यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोलमें लगभग 71.94 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। और यह पावरफुल इंजन आपको 99 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कुछ समय में दे सकता है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!