New Yamaha Rx100 : 90 दसक की सबसे मशहूर Yamaha कंपनी उन दिनों काफी लोकप्रिय कंपनी थी जो हर किसी युवा के दिलों पर राज करती थी, यामाहा की सबसे सुपरहिट बाइक Yamaha आरएक्स 100 बाइक थी जो युवा से लेकर बुजुर्ग सभी की प्रेमी थी जिसने पूरे भारतीय बाजार म धूम मचा रखी थी,
लेकिन समय के बदलते इस बाइक का क्रेज खत्म हो गया था, लेकिन एक बार फिर यामाहा की इस मशहूर बाइक को नए अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। New Yamaha Rx100 बाइक एक बार फिर भारतीय युवाओ के दिलों पर राज करने के लिए मार्केट मे लॉन्च होने जा रही है जिसका हर किसी युवा को बेसब्री से इंतेजार है।
इस बाइक का क्रेज एक बार फिर मार्केट मे आने वाला है New Yamaha Rx100 बाइक हर किसी युवा के दिलों पर राज करने वाली है। इस बाइक को नए लुक ओर नए फीचर्स के साथ मार्केट मे लॉन्च किया जाएगा, आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स ओर कीमत के बारे मे। अरे वा, नए लुक और Hero स्प्लेंडर से सस्ती कीमत के साथ मार्केट में तगड़ी एंट्री लेंगी, Yamaha कंपनी की नई New Yamaha RX100 बाइक
New Yamaha Rx100 संभावित इंजन
यामाहा आरएक्स 100 बाइक के इंजन की बात करे कंपनी पहले इस बाइक मे 100 सीसी का इंजन देती थी, लेकिन अब मर्केट मे हेवी पॉवरफुल इंजन की बाइक लॉन्च होते ही इस New Yamaha Rx100 को भी 225 सीसी इंजन के साथ मार्केट मे लॉन्च किया जा सकता है जो शानदार पॉवर ओर परफॉरमेंस देने मे सक्षम होगा। इस बाइक को टोटल 5 -स्पीड गियारबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 40 से 45 kmpl का शानदार माइलेग मिलने वाला है।
New Yamaha Rx100 फीचर्स
यामाहा आरएक्स 100 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको काफी अमैज़िंग तकनीकी के शानदार फीचर्स मिलने वाले है जिसमे आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लासटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अडोमिटेर, टेकोमीटर, ब्लूटूथ कॉननेक्टिविटी, सिंगल चेनल एबीस सिस्टम जैसे की शानदार फीचर्स मिल सकते है वही इस बाइक मे आपको फ्रंट ओर रियर मे डिस्क ब्रेक ओर 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है।
New Yamaha Rx100 कीमत
अगर यामाहा आरएक्स 100 बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है की ये बाइक भारतीय बाजार मे 1 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है वही इस बाइक को भारतीय बाजार मे साल 2024 के अंत मे लॉन्च की जानें की बात मार्केट मे या रही है जिसे कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया।