OLA Roadster Bike : भारतीय बाजार मे जब भी इलेक्ट्रिक वाहन का नाम आता है तो देश की मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA का सबसे पहले नाम आता है जो इलेक्ट्रिक वाहन के लिए मार्केट मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। OLA कंपनी भारत के अंदर एक जानी-मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो सालों से भारतीय बाजार मे अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओर बाइक को लॉन्च कर रही है जिसे हर ग्राहक खरीदना पसंद कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल अपनी OLA Roadster Bike को लंच किया है।
आज के समय मे बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भावको देखते हुए हर कोई ग्राहक अपने लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद कर रहा है क्यूंकी इलेक्ट्रिक वाहन कम कीमत मे आपको पैसों की बचत करवा कर देता है जिससे लोग इसे खरीदना सबसे ज्यादा पसंद कर रहा है।
अगर आप भी अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए OLA Roadster Bike सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक ओर नई टेक्नॉलजी वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिससे ये बाइक भारतीय बाजार मे लोगों को काफी पसंद या रही है। 151 km की लम्बी रेंज और सस्ती कीमत के साथ लॉन्च हुई OLA कम्पनी की OLA Roadster Bike, जाने कीमत
OLA Roadster Bike फीचर्स
ओला रोडस्टर बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको काफी नई टेक्नॉलजी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिससे ये बाइक लोगों को पहली नजर मे पसंद या रही है। इस बाइक मे आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। ये डिस्प्ले नेविगेशन और राइड स्टेटिस्टिक जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक मे आपको ब्लूटूथ कॉननेक्टिविटी, स्मार्टफोनए कॉननेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड, फ्रंट ओर रियर मे डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है।
OLA Roadster Bike बैटरी ओर रेंज
ओला रोडस्टर बाइक मे आपको पॉवर ओर परफॉरमेंस के लिए कोई कमी नहीं आएगी इसमे आपको तीन प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिल जाते है जिसमे 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी पेक मिल जाते है। 3.5 kWh वाले वैरिएंट में आपको 151 km की रेंज और 116 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही 4.5 kWh की बैटरी वाले वैरिएंट में 190 km की रेंज और 126 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। इसके अलावा 6 kWh वाला वैरिएंट 248 km की रेंज और 126 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है।
OLA Roadster Bike कीमत
अगर आप भी अपने लिए डेली यूस के लिए एक शानदार एलेकरिक वाहन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए OLA Roadster Bike सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे 1.05 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपये की Ex-Showroom तक जाती है। ये बाइक इस कीमत मे आपके लिए सबसे खास होने वाली है जो आपके रोजाना कामों को आसानी से पूरा करेगी।