TVS अपाचे की खटिया खड़ी करने बजाज कंपनी ने लॉन्च किया अपनी पल्सर का नया मॉडल, अडवांस फीचर्स के साथ इतनी है कीमत! 

Pulsar New Model: बजाज कंपनी ने साल 2024 में अपनी पल्सर सीरीज की कई नई-नई बाइकों को मार्केट में लॉन्च किया है और आने वाले वक्त में इस सीरीज की कई नई-नई बाइक मार्केट में लॉन्च भी होगी लेकिन जो बजाज पल्सर सीरीज की बजाज पल्सर N250 बाइक है इसे बजाज कंपनी द्वारा 10 अप्रैल 2024 को नए मॉडल के साथ मार्केट में दोबारा लॉन्च कर दिया गया है जिसमें कुछ बदलाव हुए हैं तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की Pulsar New Model में कौन-कौन से बदलाव हुए हैं। इन बदलाव के बाद यह बाइक मार्केट में कितनी कीमत के साथ लांच हुई है, और इस बाइक में कौन-कौन से फीचर्स होंगे इसका इंजन कितने सीसी का होगा यह संपूर्ण जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को आप अंत तक देना पढ़े। TVS अपाचे की खटिया खड़ी करने बजाज कंपनी ने लॉन्च किया अपनी पल्सर का नया मॉडल, अडवांस फीचर्स के साथ इतनी है कीमत! 

Pulsar New Model की कीमत

मार्केट में जो पुरानी बजाज पल्सर सीरीज की बजाज पल्सर N250 बाइक मौजूद है इस बाइक की पूरानी एक्स शोरूम कीमत आपको भारतीय बाजार में 1,50,000 रुपए से देखने को मिलती है लेकिन बजाज कंपनी अपनी पल्सर सीरीज की बजाज पल्सर N250 बाइक का जो पल्सर न्यू मॉडल लॉन्च कर रही है इसकी कीमत में कुछ बदलाव हो सकते हैं हो सकता है कि इस बाइक के नए मॉडल की कीमत आपको थोड़ी बहुत ज्यादा देखने को मिल सकती है। 

Pulsar New Model
Pulsar New Model

Pulsar New Model का डिजाइन

साल 2024 के अप्रैल महीने में जो पल्सर का नया मॉडल मार्केट में लॉन्च हुआ है इसके डिजाइन में पुरानी बजाज पल्सर N250 बाइक के मुकाबले में काफी सारे बदलाव किए गए हैं अब इसमें आपको मैटेलिक ब्लैक फिनिशिंग देखने को मिलेंगी। और इसमें पुरानी बजाज पल्सर N250 बाइक के समान ब्लैकआउट इंजन और एग्जास्ट आपको देखने को नहीं मिलेगा कुल मिलाकर बजाज कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश की है और कम्पनी इस नए मॉडल को मार्केट में ज्यादा रंग विकल्प के साथ पेश कर सकती है अभी यह नया मॉडल केवल 1 रंग के साथ ही देखने को मिलेगा जो ब्रुकलिन ब्लैक रंग है। 

Pulsar New Model का इंजन

पल्सर के न्यू मॉडल मैं आपको पुरानी बजाज पल्सर N250 बाइक का ही इंजन देखने को मिलेगा इसके नए मॉडल के इंजन में कंपनी द्वारा किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है इसके नए मॉडल में भी आपको 249.7 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन है जो इस बाइक में ऑयल कूल्ड और एयर कूल्ड सिस्टम के साथ आता है यह इंजन इस इस बाइक को 24.5 PS की दमदार शक्ति के साथ 20.5 एमएम का जबरदस्त टार्क जनरेट करके दे सकता है जिस वजह से यह इंजन आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकता है। 

Pulsar New Model के फीचर्स

2024 में जो पल्सर का नया मॉडल मार्केट में लॉन्च हुआ है इसमें आपको भर भर के फीचर्स दिए गए हैं अब इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रीप मीटर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, फुल एलसीडी कंसोल के साथ रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स आपकों इस नए मॉडल में मिलने वाले हैं। 

Pulsar New Model
Pulsar New Model
Pulsar New Model का इनसे होंगा मुकाबला

बजाज कंपनी ने साल 2024 के अप्रैल महीने में अपनी बजाज पल्सर N250 बाइक का जो नया मॉडल मार्केट में लॉन्च किया है जिसे सभी लोग Pulsar New Model के नाम से जान रहे हैं इस न्यू मॉडल को मार्केट में उपस्थित सुजुकी जिक्सर 250 और होंडा हॉरनेट के साथ TVS अपाचे जैसी बड़ी-बड़ी बाइको से टक्कर लेनी होगी क्योंकि जिस तरह के फीचर्स और कीमत के साथ यह बाइक का नया मॉडल मार्केट में लॉन्च हो रहा है इस कीमत और उसी तरह के फीचर्स के साथ आपको इन कंपनियों की बाइक भी मार्केट में देखने को मिलेंगी। 

पल्सर का नया मॉडल कोन सा है

पल्सर का नया मॉडल Bajaj Pulsar N250 है

इस मॉडल की कीमत क्या होंगी

1,50,000 रूपए

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close