सस्ती कीमत के साथ मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी, रॉयल एनफील्ड कंपनी की नई बुलेट बाइक, जल्दी जानिए कीमत 

Royal Enfield New Bike: दोस्तों रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत में 350cc से लेकर 650cc के इंजन वाली बाइक लॉन्च करती है इस कंपनी की बाइक क्लासिक होती है जिन्हें आप बुलेट बाइक के नाम से जानते होंगे लेकिन रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक काफी महंगी होती है जिस वजह से हर कोई इन्हे नहीं खरीद पता लेकिन अब रॉयल एनफील्ड कंपनी सस्ती कीमत के साथ अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। यह नई गोरिल्ला 450 बाइक होगी जो भारतीय बाजार में जल्द लांच होगी इस बाइक की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे। सस्ती कीमत के साथ मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी, रॉयल एनफील्ड कंपनी की नई बुलेट बाइक, जल्दी जानिए कीमत 

कब लॉन्च होंगी रॉयल एनफील्ड कंपनी की नई बाइक 

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी नई गोरिल्ला 450 बाइक को मार्केट में काफी कम कीमत के साथ लॉन्च करेंगी इस बाइक को आप लोग आसानी से खरीद पाओगे क्योंकि इसकी कीमत कम होंगी। रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी इस बाइक को 17 जुलाई साल 2024 को लांच कर सकती है। रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी इस बाइक मार्केट में जल्दी लॉन्च करना चाहती है क्योंकि इस बाइक का इंतजार भारत में काफी लोग बेसब्री से कर रहे हैं। 

नई बाइक का इंजन 

रॉयल एनफील्ड कंपनी की आने वाली नई गोरिल्ला 450 बाइक में आपको 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन इस बाइक में 5 गियर बॉक्स और स्लिपर एंड असिस्ट क्लच के साथ आएगा जो आपको 8000 आरपीएम पर 40 bhp की पावर के साथ 5500 आरपीएम पर 40 NM का टार्क जनरेटर करके देगा। 

नई बाइक के फीचर्स 

रॉयल एनफील्ड कंपनी की आने वाली नई गोरिला 450 बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बाइक में आपको मोनोशॉक सस्पेंस डिस्क ब्रेक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल TFT स्क्रीन राइडिंग मोड्स, ड्यूल चैनल ABS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम 6 गियर बॉक्स जैसे और भी कई फिचर्स इस बाइक में है। 

Royal Enfield New Bike
Royal Enfield New Bike
नई बाइक की कीमत 

दोस्तों रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी आने वाली नई गोरिल्ला 450 बाइक की कीमत भारत में क्या रखेंगी इस बात की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है अब रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी इस बाइक को जब 17 जुलाई को मार्केट में लॉन्च करेंगी तभी इस बाइक की कीमत के बारे में बताया जा सकता है।  

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!