Honda SP160 Bike: मार्केट में उपस्थित होंडा कंपनी की सबसे जानी मानी बाइक Honda SP मानी जाती है होंडा एसपी सीरिज की आपको काफी सारी बाइक मार्केट में देखने को मिलती है जो आपको काफी अच्छा माइलेज और हाई क्वालिटी के फीचर्स देती है Honda कंपनी ने अपनी होंडा एसपी सीरीज को आगे बड़ाने के लिए इस सीरीज की नई बाइक लॉन्च की है
जिसका नाम Honda SP160 Bike है यह बाइक 160 सीसी सीमेंट के इंजन के साथ आती है होंडा कंपनी की होंडा एसपी160 बाइक मार्केट में उपस्थित TVS Apache और Bajaj Pulsar जैसी बड़ी-बड़ी बाइकों को टक्कर देती है क्योंकि इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ हाई क्वालिटी के फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी कम कीमत के साथ देखने को मिलती है
जिस वजह से होंडा कंपनी की यह बाइक काफी ज्यादा लोकप्रिय है तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे। TVS Apache और Bajaj Pulsar को नानी याद दिलाएंगी, होंडा कंपनी की नई बाइक, देती है 65 किलोमीटर का माइलेज!
Table of Contents
होंडा एसपी160 बाइक का माइलेज
होंडा कंपनी की नई होंडा एसपी160 बाइक में आपको 162.71 सीसी का इंजन दिया गया है यह शक्तिशाली इंजन है जिसके साथ आपको इस बाइक में 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलेगी इस फ्यूल टंकी में अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको लगभग 65 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज दे सकती है क्योंकि इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिलता है माइलेज के मामले में होंडा कंपनी की यह बाइक काफी अच्छी है।
होंडा एसपी160 बाइक का इंजन
लंबे माइलेज के साथ इस बाइक में आपको काफी दमदार इंजन भी मिलता है इस बाइक में 162.71 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो आपको 7500 आरपीएम पर 13.46 PS की शक्ति के साथ 5500 आरपीएम पर 14.58 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है इस इंजन के साथ इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शंस सिस्टम भी मिलता है यह इंजन SI इंजन है जो 5 गियर बॉक्स से जुडा हुआ हैं 162.71 सीसी का यह इंजन इस बाइक के साथ मिलकर आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
![Honda SP160 Bike](https://electricindore.in/wp-content/uploads/2024/04/Your-paragraph-text_20240408_141056_0000-1024x585.jpg)
होंडा एसपी160 बाइक की प्राइस
अगर आप कम बजट के साथ एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप होंडा कंपनी की बाइक की तरफ जा सकते हो यह बाइक मार्केट में मौजूद दूसरी बाइको के मुकाबले काफी कम कीमत के साथ आपको काफी तगड़े स्पेसिफिकेशन देती है जिस वजह से यह बाइक मार्केट में तबाही मचा रही है होंडा कंपनी की यह बाइक मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ आती है जिनकी कीमत भी अलग-अलग है इस बाइक के पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में आपको 1,17,000 रूपए देखने को मिलेगी लेकिन जब आप इसे खरीदोगे तब इसकी ऑन रोड कीमत आपको 1,40,507 रुपए पड़ेगी।
वेरिएंट | एक्स शोरूम कीमत | ऑन रोड कीमत |
होंडा एसपी160 | 1,17,000 रूपए | 1,40,507 रूपए |
होंडा एसपी160 ड्यूल डिस्क | 1,21,900 रूपए | 1,45,330 रूपए |
![Honda SP160](https://electricindore.in/wp-content/uploads/2024/04/Your-paragraph-text_20240408_141120_0000-1024x585.jpg)
होंडा एसपी160 के ब्रेक और टायर
होंडा कंपनी की यह बाइक स्पोर्ट्स लुक लेकर मार्केट में आती है जिस वजह से कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें अट्रैक्टिव ग्राफिक्स भी दिय है अट्रैक्टिव ग्राफिक्स के साथ इस बाइक में आपको फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। और बात करें इस बाइक के टायर की तो इस बाइक में आपको एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे जिसमें फ्रंट टायर का साइज 80/100-17 है और इसके रियल टायर का साइज 130/70-17 है।