TVS Fiero 125 : TVS कंपनी ने अपनी सबसे फेवरेट लोकप्रिय बाइक TVS Fiero 125 को 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बारे में सोचा है इस बाइक ने स्ट्रीट फाइटर सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। और आपको इस अपडेटेड मॉडल में कई नए सारे फीचर्स के साथ ही बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलती है TVS Fiero 125 बाइक अपने एग्रेसिव लुक पावरफुल परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स के लिए मार्केट में जानी जाती है,
दोस्तों अगर आपको भी घूमने फिरने के लिए एक दमदार बाइक की तलाश है तो आप टीवीएस कंपनी की इस बाइक के बारे में सोच सकते हो आज हम आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। बजाज पल्सर को मार्केट से खत्म करने के लिए लांच होगी, TVS Fiero 125 बाइक, ओ भी कम कीमत मे
TVS Fiero 125 बाइक का डिजाइन
TVS Fiero 125 इस बाइक का डिजाइन आपको काफी एक एग्रेसिव एवं आकर्षक देखने को मिलता है क्योंकि इस बाइक के सामने की ओर बड़े एलईडी हेडलाइट एवं डीआरएल हेडलैंप का उपयोग किया गया है इसके साथ ही इस बाइक में आपको एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ही आधुनिक ग्राफिक देखने को मिलते हैं जिससे कि यह बाइक आपको और भी आकर्षक दिखने लगती है।
TVS Fiero 125 बाइक के आधुनिक फीचर्स
TVS कंपनी की इस बाइक में आपको अनेक फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की एलइडी हैडलाइट, डीआरएल टेल लाइट, हैलोजन इंडिकेटर, और इस बाइक को क्लासिक लुक देने के लिए इसमें एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर , के साथ इंजन कट ऑफ सेंसर और आप इस बाइक में माइलेज की जानकारी एवं फ्यूल की जानकारी इस बाइक की एलईडी स्क्रीन पर देख सकते हो और आपको इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही सुरक्षा के तौर पर सिंगल चैनल ABS की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
TVS Fiero 125 बाइक की परफॉर्मेंस
दोस्तों यह मानना है कि TVS कंपनी की ओर से आने वाली TVS Fiero 125 बाइक में बाइक की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए टीवीएस कंपनी की ओर से 125cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टर टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिलने वाला है यह पावरफुल इंजन 11.2 bhp की पावर के साथ ही 11.2 Nm का टार्क भी प्रोड्यूस करेगा आपको इस पावरफुल इंजन के साथ 5 मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं और आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की TVS Fiero 125 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेगी।
TVS Fiero 125 बाइक की कीमत
TVS Fiero 125 यह एक बेहतरीन बाइक है आपको इस बाइक में माइलेज, परफॉर्मेंस और स्टाइल का एक परफेक्ट कांबिनेशन देखने को मिल जाता है दोस्तों अगर आपको भी एक ऐसी बाइक की तलाश है तो आप TVS Fiero 125 बाइक के बारे में सोच सकते हो यह बाइक आपके लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 125 बाइक से एक बेस्ट विकल्प साबित होने वाली है।
TVS Fiero 125 इस बाइक के शुरुआती वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 70,000 रुपए देखने को मिलती है वही इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत आपको लगभग 82,000 रुपए देखने को मिल जाती है। और यहां पावरफुल बाइक आपको भारतीय मार्केट में वर्ष 2025 में दिखाई देगी।