गरीब और मिडिल क्लास लोगों के बजट में न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई, TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक! 

TVS Raider 125 Bike New Design: दोस्तों TVS कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी TVS Raider 125 बाइक को न्यू डिजाइन के साथ मार्केट में दोबारा लॉन्च किया है। न्यू डिजाइन और अट्रैक्टिव लूक के कारण अभी TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर आपको भी 125cc के इंजन के साथ आने वाली एक अट्रैक्टिव बाइक खरीदना है, तो आप टीवीएस कंपनी की इस बाइक को खरीद सकते हो आज कि इस पोस्ट में हमने आपको TVS Raider 125 बाइक के न्यू डिजाइन के साथ इस बाइक के माइलेज, इंजन और कीमत की संपूर्ण जानकारी दी है। गरीब और मिडिल क्लास लोगों के बजट में न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई, TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक! 

TVS Raider 125 बाइक का न्यू डिजाइन 

अब TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक के डिजाइन को ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया है इस बाइक का फ्रंट लुक आपको काफी ज्यादा अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा। इसी के साथ साथ इस बाइक में स्टाइलिश टेल लाइट भी दिए गए हैं। और इस बाइक में आपको अट्रैक्टिव फ्यूल टैंक, नए ग्राफिक्स, LED लाइट्स, इंडिकेटर और नया मडगार्ड दिया गया है। जिससे यह बाइक काफी ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव दिखाई देती है। 

TVS Raider 125 बाइक का इंजन 

TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक में आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, यह इंजन 5 गियर बॉक्स, एयर कुल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, सेल्फ स्टार्ट और 3 वाल्व के साथ इस बाइक में आता है। यह इंजन आपको 11.38 PS की पावर के साथ लगभग 11.2 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। जिस वजह से यह बाइक आपको कच्चे रास्तों पर या हाईवे पर काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकती है। 

TVS Raider 125 बाइक का माइलेज 

TVS कंपनी ने इस बार अपनी इस बाइक के माइलेज पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है यह बाइक में अब आपको काफी लंबा मैं यह देखने को मिलता है अगर आप घूमने फिरने का शौक रखते हो या आपको लंबी यात्रा तय करना पड़ता है तो यह भाई आपके लिए काफी ज्यादा शानदार होगी यह भाई आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है इस वजह से इसे लंबे सफर कर ले जाना काफी आसान है। 

TVS Raider 125 Bike New Design
TVS Raider 125 Bike New Design
TVS Raider 125 बाइक की शुरुआती कीमत 

दोस्ती TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक के मार्केट में 2 वेरिएंट उपस्थित है, और यह बाइक आपको तीन अलग-अलग रंगों के साथ देखने को मिलती है। इस बाइक का पहला वेरिएंट मार्केट में डंड्रम ब्रेक के साथ आता है। और इस बाइक का दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( ex showroom ) कीमत 90,000 रूपए से शुरू होती है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत RTO और इंश्योरेंस ( insurance ) के साथ बाइक लोन ( Bike loan ) का खर्चा मिलाकर और अधिक जाती है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close