60 Kmpl के माइलेज के साथ मार्केट में धमाल मचा देंगी, TVS कम्पनी की TVS Raider 125 बाइक 

TVS Raider 125 Ditels: साल 2024 में TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक मार्केट में काफी ज्यादा धमाल मचा रही है क्योंकि 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली यह बाइक नौजवान युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है TVS Raider 125 बाइक आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में आती है इस बाइक का डिजाइन काफी बेहतर है जो नौजवान युवाओं को अपनी और आकर्षित करता है यही कारण है जिस वजह से अभी मार्केट में 125cc इंजन वाली बाइकों में टीवीएस राइडर 125 सबसे ज्यादा बिक रही है आज किस इस पोस्ट में हम आपको TVS राइडर 125 बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे। 60 Kmpl के माइलेज के साथ मार्केट में धमाल मचा देंगी, TVS कम्पनी की TVS Raider 125 बाइक 

TVS राइडर 125 बाइक का डिजाइन

टीवीएस कंपनी की टीवीएस राइडर 125 बाइक का डिजाइन मार्केट में उपस्थित दूसरी 125 सीसी के इंजन वाली बाइक से काफी ज्यादा बेहतर है यह बाइक दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है जो आजकल के नौजवान युवाओं को अपनी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है यह एक स्पोर्टी बाइक है जो आकर्षक रंगों, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अट्रेक्टिव ग्राफिक्स, हेडलाइट, इंडिकेटर और अट्रैक्टिव मडगार्ड के साथ मार्केट में आती है जिस वजह से इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक दिखता है

TVS राइडर 125 बाइक की कीमत

दोस्तों टीवीएस कंपनी की टीवीएस राइडर 125 बाइक की कीमत मार्केट में आने वाली होंडा एसपी 125, बजाज पल्सर एनएस 125, हीरो एक्सट्रीम 125R और  होंडा एसपी 125 बाइको के जितनी ही है टीवीएस राइडर 125 बाइक मार्केट में अलग-अलग मॉडल के साथ उपस्थित है इस बाइक के पहले मॉडल की शुरुआती कीमत 90,000 रुपए है और बाइक के टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,10,000 रुपए के आसपास रखी गई है।   

TVS राइडर 125 बाइक इंजन और माइलेज

टीवीएस राइडर 125 बाइक में आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 4 स्टॉक, सेल्फी स्टार्ट और 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है यह इंजन आपको 11.38 PS की जबरदस्त पावर के साथ 11.2 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है और यह इंजन आपको मात्र 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 Kmpl का माइलेज दे सकता है। 

TVS Raider 125 Ditels
TVS Raider 125 Ditels
TVS राइडर 125 बाइक के फीचर्स

फीचर्स के मामले में टीवीएस कंपनी की इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक और डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, इंडिकेटर, एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रीप मीटर, कॉल अलर्ट, 5 इंच की TFT स्क्रीन, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close