अरे वाह! TVS राइडर 125 को टक्कर देने वाली Bajaj Pulsar 125 बाइक को खरीदो सस्ते में

Bajaj Pulsar 125: बजाज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी काफी सारी बाइक लॉन्च कर रखी है लेकिन अगर बजाज कंपनी की बजट सेगमेंट वाली बाइको को देखा जाए तो इसमें सबसे बेहतरीन और शानदार परफॉर्मेंस देने वाली बाइक बजाज पल्सर 125 होगी यह बाइक मार्केट में उपस्थित हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS राइडर 125 जैसी बाइक को भी टक्कर दे सकती है,

क्योंकि इस बाइक का लुक, डिजाइन और परफॉर्मेंस मार्केट में उपस्थित TVS राइडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइको से अच्छा है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको मार्केट में उपस्थित Bajaj Pulsar 125 बाइक की संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे और इस बाइक को सस्ते में कैसे खरीदे इस बात की भी संपूर्ण जानकारी देंगे। अरे वाह! TVS राइडर 125 को टक्कर देने वाली Bajaj Pulsar 125 बाइक को खरीदो सस्ते में

Bajaj Pulsar 125 का इंजन

बजाज कंपनी की बजाज पल्सर 125 बाइक में आपको 125 सीसी सेगमेंट के तहत 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है या इंजन DTS I इंजन है जो इस बाइक में 4 स्टॉक 2 वाल्व और सेल्फ स्टार्ट, किक स्टार्ट जैसे सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 11.8 PS की पावर के साथ आपको 10.8 NM का टार्क जनरेटर करके देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इस बाइक में 11.5 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 51.46 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।  

Bajaj Pulsar 125 की कीमत 

बजाज कंपनी की बजाज पल्सर 125 बाइक के मार्केट में आपको चार वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं जिनकी कीमत भी अलग-अलग होगी इस बाइक के पहले वेतन की शुरुआती एक्सेस शोरूम कीमत 84 हजार ₹14 के आसपास आपको देखने को मिल सकती है वही इस बाइक के टॉप भजन की शुरुआत की से शोरूम कीमत 94 हजार 957 आप लोग को देखने को मिल सकती है

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 को कम कीमत में खरीदो

बजाज पल्सर 125 बाइक को आप मार्केट में खरीदने जाते हो तो इसकी कीमत आपको 1 लाख या इससे अधिक देखने को मिल सकती है जिसकी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी है लेकिन आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप ऑनलाइन वेबसाइट olx से इस बाइक को सेकंड हैंड खरीद सकते हो अगर आप olx वेबसाइट से इस बाइक को सेकंड हैंड खरीदते हो तो इसकी कीमत आपको बहुत ही कम देखने को मिलेंगी हमने आपको नीचे कुछ कम कीमत में उपस्थित olx वेबसाइट पर मौजूद सेकंड हैंड बजाज पल्सर 125 बाइक की जानकारी दी है। 

दोस्तों olx वेबसाइट पर सेकंड हैंड बजाज पल्सर 125 बाइक बेचने के लिए लिस्ट की गई है जिसकी कंडीशन एकदम टकाटक है यह बाइक आज भी नई बाइको को टक्कर दे सकती है और इसके मालिक का कहना है कि उनके द्वारा इस बाइक को अभी तक सिर्फ 24000 किलोमीटर तक ही चलाया गया है जिस वजह से इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है अगर आप इस बाइक को olx वेबसाइट से खरीदते हो तो यह बाइक आपको मात्र 85,000 रूपए में मिल सकती है इसे खरीदने के लिए आपको OLX वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!