Used Hero HF Deluxe : जैसा की आप सब जानते है की Hero मोटोकॉर्प कंपनी देश सबसे मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो मार्केट में अपने शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। आज देश के लोग करोड़ों की संख्या मे हीरो की बाइक को खरीदते है क्यूंकी इस कंपनी की बाइक शानदार फीचर्स के साथ लम्बा माइलेज भी देती है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप Hero HF Deluxe के पुराने मॉडल की तरफ जा सकते है। यहां से मात्र 25,000 रुपए में खरीदो Hero कंपनी की Used Hero HF Deluxe बाइक, मिलेगा 70 Kmpl का जबरदस्त माइलेज
Used Hero HF Deluxe इंजन
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के इंजन की बात करे त इसमे आपको 97.2cc का सिंगल सिलिन्डर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8.02 PS की अधिकतम पॉवर ओर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है वही इसके माईलेज की बात करे तो इसमे आपको 70 kmpl का जबरदस्त माइलेज मिल जाता है यही ये बाइक आपके रोजाना काम ओर लंबे सफर के लिए बेस्ट होगी।
Used Hero HF Deluxe फीचर्स
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे आपको बटन स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, क्रोम लेग गार्ड, और टो गार्ड, IBS ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लासटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, अडोमीटर, ट्रिपमीटर, ट्यूबलेस टायर जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है इसके अलावा इसमे आपको फ्रंट ओर रियर मे ड्रम ब्रेक भी दिया गया है।
Used Hero HF Deluxe Bike खरीदे
जैसा की आप सब जानते है की इस महंगाई के दोर मे आने वाले समय मे लोग सेकंड हेंड बाइक की ओर जाना पसंद कारेगे क्यूंकी आपको पुरानी बाइक मे भी वो ही फीचर्स ओर इंजन मिलेगा जो नई बाइक मे मिलता है, लेकिन ये बाइक आपको काफी सस्ती कीमत मे मिल जाती है। अगर अप भी सेकंड हेंड बाइक खरीदना चाहते है तो आप Used Hero HF Deluxe Bike की ओर जा सकते है जिसे आप ऑनलाइन वाहन सेल करने वाली वेबसाईट पर जा कर खरीद सकते है।
Used Hero HF Deluxe Bike 25 हजार में ले जाएं घर
अगर आप भी अपने लिए Used Hero HF Deluxe Bike खरीदना चाहते है तो आप इसे olx पर जा कर खरीद सकते है। इस वेबसाईट पर आपको इस बाइक का 2020 का मॉडल लिस्ट किया गया है जो आपको मात्र 25,000 रुपये मे काफी बढ़िया कन्डिशन मे मिल जाता है। ये बाइक मात्र 5 हजार किलोमीटर चली है। इस Used Hero HF Deluxe Bike को बाइक देखो वेबसाईट पर भी लिस्ट किया गया है जहां पर इस बाइक का 2018 का मॉडल लिस्ट किया है जिसकी कीमत आपको मात्र 22,000 रुपये मिलने वाली है।
इस प्रकार से खरीदें ऑनलाइन बाइक
इस सेकंड हेंड बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले आप Olx पर जाएं ओर वहां पर Used Hero HF Deluxe Bike को सर्च करें। अब आप अपनी सिटी को सलेक्ट करें तथा अपना बजट तय कर लें। इसके बाद में आप मॉडल सलेक्ट कर लें यानी गाड़ी कौन से साल की चाहिए। ये सब सलेक्ट कर के इसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जायेगी। आप अपनी पसंद की बाइक को सलेक्ट कर उसके ऑनर से बात कर लें।