Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX: यामाहा कंपनी ने आजकल के युवाओं के लिए अपनी सबसे बेहतरीन बाइक जिसका नाम यामाहा FZ-S FI एडिशन 4.0 DLX है इसे मार्केट में दो नए कलर के साथ लांच किया है दो नए कलर के साथ यामाहा कंपनी ने इस बाइक में काफी सारे बदलाव भी की है ताकि यह बाइक पहले से ज्यादा बेहतर बन सके यामाहा कंपनी की इस बाइक में जो दो नए कलर आप लोगों को दिए गए है यह कलर इस बाइक के साथ काफी आकर्षक दिखते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX में यामाहा कंपनी द्वारा कौन-कौन से नए कलर दिए गए हैं और अभी बाइक की कीमत कितनी होगी इस बात की संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे। यामाहा कंपनी ने अपनी कम कीमत वाली बाइक को मार्केट में 2 नए कलर के साथ किया लांच, अब इतनी है कीमत
Table of Contents
Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX के दो नए कलर
यामाहा कंपनी की यह बाइक पहले मार्केट में छह अलग-अलग कलर के साथ उपलब्ध थी जिसमें मैट ब्लैक, रेड, मेड ग्रे और रेसिंग ब्लू जैसे आकर्षक कलर शामिल थे लेकिन यह बाइक अब आपको 2 नए आकर्षक कलर के साथ मार्केट में देखने को मिलेगी जिसमें साइबर ग्रीन और फ्लू वर्मिलियन जैसे आकर्षक कलर शामिल है इन दोनों कलर के साथ यह बाइक काफी ज्यादा आकर्षक दिखती है। इन कलर के साथ इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इस बाइक में स्टीकर, आकर्षक फ्यूल टैंक और अट्रैक्टिव ग्राफिक्स का इस्तेमाल भी किया गया है।
Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX की कीमत
यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक को हाल ही में दो नए कलर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है अभी यह बाइक विभिन्न कलर के साथ आपको मार्केट में देखने को मिलेगी अगर आप अपने पसंदीदा कलर के साथ इस बाइक को मार्केट में खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत आपको दिल्ली में लगभग 1,29,000 रूपए के आसपास देखने को मिलेगी।
Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX का इंजन
इंजन के मामले में यह बाइक 150cc सेगमेंट के इंजन के साथ आती है इस बाइक मैं आपको 149cc का इंजन देखने को मिलता है जो 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है यह इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 bhpकी पावर के साथ 5500 आरपीएम पर 13.3 NM का टार्क जनरेट करके देने में सक्षम है।
आज कि इस पोस्ट में हमने आपको यामाहा Yamaha FZ-S FI Edition 4.0 DLX बाइक को यामाहा कंपनी द्वारा किन-किन दो नए कलर में लॉन्च किया गया है इस बात की जानकारी देते हुए इस बाइक के इंजन और कीमत की भी जानकारी दी है अगर आप इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हो तो आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हो।