साल 2024 में नए रंग और नई कीमत के साथ लॉन्च हुआ यामाहा FZ-S FI बाइक का नया वर्जन, कम है कीमत! 

Yamaha FZ-S FI Version 4.0 DLX Launch: यामाहा कंपनी ने साल 2024 में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक यामाहा FZ-S FI बाइक का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक के नए वर्जन को मार्केट में नई कीमत और कई नए रंग विकल्प के साथ लांच किया है अब यामाहा कंपनी की यह बाइक आपको पहले से और भी ज्यादा बेहतर देखने को मिलेगी अगर आप भी यामाहा कंपनी की बाइक को पसंद करते हो तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यामाहा कंपनी की यामाहा FZ-S FI बाइक  के नए वर्जन की संपूर्ण जानकारी देंगे इस बाइक के नए वर्जन में आपको कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे इस बात की संपूर्ण जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिल जाएगी। साल 2024 में नए रंग और नई कीमत के साथ लॉन्च हुआ यामाहा FZ-S FI बाइक का नया वर्जन, कम है कीमत! 

नए वर्जन की कीमत

यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक को ग्राहकों की नजर में बेहतर बनाने की कोशिश की है इस बाइक में आपको पहले के मुकाबले आकर्षक कीमत, नए रंग, बेहतरीन फीचर्स और अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है इसी के साथ यामाहा कंपनी ने इस बाइक की नई कीमत भी लोगों के बीच शहर की है अब आपको यामाहा कंपनी की यामाहा यामाहा FZ-S FI बाइक के नए वर्जन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,29,700 रूपए के आसपास देखने को मिलेंगी। 

नए वर्जन के रंग विकल्प

आजकल हर कंपनी अपनी बाइकों को ज्यादा से ज्यादा रंग विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च करती है क्योंकि आजकल ग्राहक अपने पसंदीदा रंग के साथ अपनी बाइक खरीदना पसंद करते हैं इसलिए यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक के नए वर्जन को लगभग 6 अलग-अलग रंग भी विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसमे मेजेस्टी रेड, क्लासिक रेसिंग ब्लू, मेड ब्लैक और मैटेलिक ग्रे जैसे मुख्य रंग शामिल है। 

नए वर्जन की परफॉर्मेंस

यामाहा कम्पनी की इस बाइक के नए वर्जन में आपको E20 के साथ 149 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन सिग्नल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्टॉक, SOHC और 4 वाल्व इंजन है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में 5 गियर बॉक्स से देखने को मिलते हैं यह इंजन आपको लगभग 12.4 PS की पावर के साथ 13.3 NM का टार्क जनरेट करके देने में सक्षम है। 

Yamaha FZ-S FI Version 4.0 DLX Launch
Yamaha FZ-S FI Version 4.0 DLX Launch
नए वर्जन के ब्रेक

यामाहा कम्पनी की इस बाइक में आपको काफी मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा यामाहा कंपनी ने अपनी बाइक के नए वर्जन में  टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंस, मोनोक्रॉस एडजेस्टेबल सस्पेंस के साथ फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ यामाहा कंपनी ने सिंगल चैनल ABS भी आप लोगों को दिया है। 

और पढ़ें –

अपने नजदीकि शोरुम से आसान EMI प्लान के साथ, मात्र 22,000 में खरीदो रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक! 

KTM के छक्के छुड़ा देंगी बजाज कंपनी की नई बाइक, कंटाप लुक और भरमार फीचर्स के साथ मार्केट में हुई लॉन्च! 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!