Yamaha FZS 25 Bike down payment: अगर आपको भी रक्षाबंधन के अवसर पर एक ऐसी बाइक खरीदना है, जिसका डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव हो और जो आपको काफी अच्छा माइलेज दे सके तो आपको Yamaha कंपनी की Yamaha FZS 25 बाइक की तरफ जाना चाहिए, यह एक बेहतरीन बाइक है, जो कम बजट के साथ मार्केट में अवेलेबल है, इस बाइक में आपको तेज रफ्तार, लंबा माइलेज, पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स जैसी सारी सुविधाएं देखने को मिलती है।
Yamaha कंपनी की Yamaha FZS 25 बाइक काफी आकर्षित डिजाइन के साथ मार्केट में आती है, जिसे खरीदना आजकल हर कोई पसंद करता है, इस बाइक की शुरुआती ऑन रोड कीमत आपको मार्केट में लगभग 1,83,614 रुपए के आसपास देखने को मिलती है, लेकिन आप इतनी कीमत नगद देकर इस बाइक को नहीं खरीद सकते तो आप मात्र 25,000 रूपए की डाउन पेमेंट ( Down payment ) करके भी इस बाइक को खरीद सकते हो।
आज कि इस पोस्ट में हमने आपको Yamaha कंपनी द्वारा बनाई गई Yamaha FZS 25 बाइक की संपूर्ण जानकारी देते हुए इस बाइक के डाउन पेमेंट ( down payment ) की भी संपूर्ण जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप यामाहा कंपनी की इस बेहतरीन बाइक को मात्र 25,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो, Yamaha कंपनी की इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।
Yamaha FZS 25 बाइक की एक्स शोरूम कीमत
अगर आप सीधे Yamaha Company की इस बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( EX Showroom) कीमत आपको मार्केट में लगभग 1,54,400 रूपए के आसपास देखने को मिल सकती है, यह इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है, इस बाइक की ऑन रोड कीमत RTO और insurance समेत अन्य खर्च जोड़कर लगभग 1,83,614 रुपए के आसपास हो जाती है। आपको इस बाइक को शोरूम से नगर खरीदने के लिए लगभग 1,83,614 रुपए की जरूरत पड़ेगी। और आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है।
Yamaha FZS 25 बाइक का इंजन
Yamaha कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है, आपको इस बाइक में एयर कुल्ड, 4 स्टॉक, 2 वाल्व, सिंगल सिलेंडर के साथ लगभग 249 सीसी का इंजन देखने को मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 20.1 NM के टार्क के साथ 8000 आरपीएम पर 20.8 PS की पावर जेनरेट करके दे सकता है, इस इंजन के साथ इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, 5 गियर बॉक्स, वेट मल्टी प्लेट डिस क्लच आता है।
इस इंजन के साथ आपको यामाहा कंपनी की इस बाइक में 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलेगी। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 40 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेंगी। Yamaha कंपनी की इस बाइक में आपको 40 किलोमीटर के माइलेज के साथ डुएल चैनल ABS की सुविधा देखने को मिलती है, जिसकी मदद से इस बाइक के फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Yamaha FZS 25 बाइक की डाउन पेमेंट
अगर आप Yamaha कंपनी की इस बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो आपको 1,83,614 रुपए नगद देने होंगे, उसके बाद ही आप इस बाइक को शोरुम से खरीद पाओगे। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप मात्र 25,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद 183,614 रुपए में से लगभग 1,58,614 रुपए बचेंगे जिसे चुकाने के लिए आपको 9.7% वार्षिक ब्याज के साथ लगभग तीन वर्षों का समय मिलेगा। इन तीन वर्षों तक आपको हर महीने बची हुई रकम को किस्त के रूप में चुकाना होगा आपको एक महीने की किस्त लगभग 5,096 रुपए भरनी होंगी। इस तरह आप मात्र 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके यामाहा कंपनी की Yamaha FZS 25 बाइक को खरीद सकते हो।