कम बजट और तगड़े लुक के साथ Yamaha कंपनी की इज्जत बचाने के लिए मार्केट में आ चुकी है, Yamaha FZX बाइक

Yamaha FZX : दोस्तों Yamaha कंपनी ने भारतीय युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए अपने एक स्पोर्ट लुक और मस्कुलर डिजाइन वाली बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च की है इस बाइक का नाम Yamaha FZX है इस बाइक में आपको आधुनिक डिजाइन के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स भी उपलब्ध कराएगा है जिस कारण यह बाइक आपको और भी क्लासिक दिखती है अगर आपको भी एक बजट रेंज में स्पोर्ट लुक वाली बाइक की तलाश है तो या आप यामाहा कंपनी की इस बाइक के बारे में सोच सकते हो यह आपके लिए बजट रेंज में एक बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाली है आज हम इस बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में आपको सारी जानकारी देंगे। कम बजट और तगड़े लुक के साथ Yamaha कंपनी की इज्जत बचाने के लिए मार्केट में आ चुकी है, Yamaha FZX बाइक

Yamaha FZX बाइक का राइडिंग अनुभव

दोस्तों अगर बात की जाए इस बाइक के राइडिंग अनुभव के बारे में तो इस बाइक के डिजाइन को खास तौर पर तैयार किया गया है जिससे कि राइडर को कोई भी तकलीफ का सामना न करना पड़े एवं इस बाइक के बेस्ट सस्पेंशन आपको किसी भी प्रकार की सड़क पर बेस्ट राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं। 

Yamaha FZX
Yamaha FZX

Yamaha FZX बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

Yamaha FZX बाइक की इंजन परफॉर्मेंस के बारे में अगर बात की जाए तो Yamaha कंपनी ने इस बाइक  इंजन परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें 149 सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टर टेक्नोलॉजी वाले इंजन का उपयोग किया है यह पावरफुल इंजन 12.4 हॉर्स पावर और 13.3 Nm का मैक्सिमम टार्क प्रोड्यूस करता है जिससे कि इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बढ़ जाती है । 

Yamaha FZX बाइक के आधुनिक फीचर्स

Yamaha FZX बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल और एसएमएस अलर्ट ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मेंटेनेंस रिमाइंडर, बाइक लोकेशन और एलइडी लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स इस बाइक में आपको देखने को मिल जाते हैं और इस बाइक में बाइक लोकेशन वाले ऑप्शन के कारण अगर आपकी बाइक चोरी भी होती है तो आप आसानी से पता लगा सकते हो की आपकी बाइक किस जगह पर है। 

Yamaha FZX बाइक की किफायती कीमत

दोस्तों अगर आप भी एक कम बजट में एक अच्छी स्पोर्ट लुक वाली बाइक की तलाश में हो तो आपके लिए Yamaha FZX बाइक बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाली है। इस बाइक के बजट में किसी और कंपनी की बाइक आपको देखने को भी नहीं मिलेंगी इस बाइक की भारतीय मार्केट में एक शोरूम कीमत आपको लगभग 1.36 लाख देखने को मिल जाती है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!