Yamaha R15M New Edition : आज के समय मे हर किसी युवा को एक शानदार फीचर्स ओर स्टाइलिश लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक ज्यादा पसंद आती है जिसके चलते मार्केट मे स्पोर्ट्स बाइक का चलन ज्यादा बढ़ गया है। आज जब भी कोई युवा अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सोचता है तो वो यामाहा मोटर कंपनी की बाइक लेना ज्यादा पसंद करता है। यामाहा ने मार्केट मे कई शानदार स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है जिसमे Yamaha R15M New Edition को भी लॉन्च किया है जो युवाओ को सबसे जयद पसंद आ रही है।
अगर आप भी अपने लिए एक शानदार स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सोच रहे है लेकिन आपको समझ नहीं या रही की आपके लिए कोनसी बाइक बेस्ट होगी तो आप यामाहा की मशहूर Yamaha R15M New Edition बाइक को खरीद सकते है जो आपके लिए बेस्ट होगी। इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक ओर नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ भारतीय बाजार मे लॉन्च किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद या रही है। सुपर फीचर्स और चार्मिंग लुक के साथ लॉन्च हुआ, Yamaha R15M New Edition, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Yamaha R15M New Edition इंजन
यामाहा R15M नया एडिशन के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर-लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 18.4 bhp की अधिकतम पॉवर ओर 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है वही इसके माईलेज की बात करे तो इसमे आपको 35 से 40 kmpl का शानदार माईलेज दिया जा रहा है जो आपके कॉलेग जाने के लिए बेस्ट बाइक मे से एक होगी।
Yamaha R15M New Edition फीचर्स
यामाहा R15M नया एडिशन के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको नई टेक्नॉलजी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिसमे आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, फ्रंट ओर रियर मे डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लासटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कॉननेक्टिविटी, फ्यूल गेज जैसे शानदार फीचर्स दिए जा रहा है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आरहे है।
Yamaha R15M New Edition कीमत
अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फीचर्स वाली एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है जिसमे आपको माईलेज से लेकर फीचर्स सब कुछ सबसे खास लगे तो आपके लिए Yamaha R15M New Edition मॉडल सबसे बेस्ट होगा। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे 2,08,300 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया है वही इसके मेटेलिक ग्रे कलर को खरीदते है तो आपको इसक कीमत 1,98,300 रुपये के आसपास मिलेगी।