बुलेट को टक्कर देने के लिए नए अंदाज में लांच होंगी, Yamaha कम्पनी की नई Yamaha RX100 2024 बाइक, जाने कीमत

Yamaha Rx100 2024 : एक समय था जब भारतीय बाजार में Yamaha की सबसे स्टाइलिश और दमदार बाइक Rx100 का कुछ अलग ही क्रेज था जिसे युवा से लेकर बुजुर्ग हर कोई पसंद करता है और इस बाइक ने पुरे बाजार को अपने लुक और शानदार फीचर्स से हिला कर रख दिया था। लेकिन किसी कारणवश कंपनी ने इस बाइक को लांच करना बंद कर दिया था।

जिससे मार्केट में इसीकी देखा देख दूसरी बाइक आ गई लेकिन यामाहा एक बार फिर लोगो की डिमांड पर इस बाइक को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में है जिसे Yamaha Rx100 2024 के नाम से लांच करने वाली है। यामाहा कंपनी की मशहूर बाइक Yamaha RX100 को एक बार फिर भारतीय बाजार में नए लुक और नए फीचर्स के साथ लांच किया जा रहा है।

इस बाइक को अब थोड़े हेवी इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे देख हर किसी ग्राहक का इसपर दिल आने वाला है। इस बाइक का हर किसी युवा को बेसब्री से इंतजार है और ये बाइक मार्केट में आते ही एक बार फिर धूम मचाने वाली है जिसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी पसंद करने वाले है, आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में। बुलेट को टक्कर देने के लिए नए अंदाज में लांच होंगी, Yamaha कम्पनी की नई Yamaha RX100 2024 बाइक, जाने कीमत

Yamaha Rx100 2024 इंजन

यामाहा आरएक्स100 2024 बाइक के इंजन परफॉर्मन्स की बात करे तो इसमें आपको 98 सीसी का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता था जो 11 bhp की अधिकतम पावर और 10.39 Nm का टार्क जनरेट करता है। लेकिन बताया जा रहा है की इसके नए वेरिएंट में 225.9 सीसी का इंजन मिल सकता है।

Yamaha Rx100 2024
Yamaha Rx100 2024

और यह इंजन BS6 उत्सर्जन के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह इंजन 20 bhp की अधितम पावर को जनरेट करेगा ! इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 35 से 40 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाएगा।

Yamaha Rx100 2024 फीचर्स

यामाहा आरएक्स100 2024 बाइक के नए मॉडल की फीचर्स की बात करे तो इसमें अब कंपनी नई आधुनकि तकनिकी के शानदार फीचर्स जोड़ने वाली है जिससे ये बाइक और भी पॉवरफुल हो जाएगी। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जिसमे आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, स्टैंड अलर्ट जैसो की जानकारी देगा ! इस बाइक में आपको फ्रंट और रिटर में डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग जैसे धांसू फीचर्स मिलने वाले है।

Yamaha Rx100 2024 कीमत

अगर आप भी यामाहा की Rx100 के दीवाने है और आप अपने लिए एक बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे की यामाहा कंपनी आपके लिए एक बार फिर मैदान में उतर रही है और अपनी पुरानी आरएक्स100 को अपडेट वर्जन के साथ मार्केट में लांच करने वाली है जिसकी कीमत कंपनी 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये की Ex-Showroom तक हो सकती है। बताया जा रहा है की इस बाइक को भारतीय बाजार में साल 2025 में लांच किया जाएगा।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close