New Bajaj Pulsar N160: 2024 के आते ही भारतीय बाजार में TVS, Hero और Bajaj कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक मार्केट में लॉन्च करती जा रही है इस साल कई कंपनियों ने अपनी नई-नई बाइक भी मार्केट में लॉन्च की है इसी बीच दो पहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बजाज ने भी अपनी नई बाइक मार्केट में लॉन्च की है
जिसका नाम बजाज पल्सर N160 है यह बाइक दमदार इंजन के साथ मार्केट में लांच हुई है इस बाइक में आपको अट्रैक्टिव लुक, शानदार डिजाइन, दमदार बिल्ड क्वालिटी, लंबा माइलेज सब कुछ देखने को मिलता है वह भी बहुत कम कीमत में जिस वजह से यह बाइक मार्केट में उपस्थित दूसरी बाइकों की गले की हड्डी बन चुकी है
तो आज की इस शानदार पोस्ट में हम आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे। 2024 में कम कीमत के साथ TVS और Hero कंपनी की गले की हड्डी बनेगी, Bajaj की नई बजाज पल्सर N160 बाइक!
Table of Contents
बजाज पल्सर N160 का लम्बा माइलेज
बजाज की इस बाइक में आपको 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलेगी इस फ्यूल टंकी के साथ में आपको फ्यूल इंजेक्शन और एयर कुल्ड जैसे सिस्टम भी देखने को मिलते है अगर आप इस 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डालोगे तो यह बाइक आपको लगभग 59.11 किलोमीटर का लंबा माइलेज दे सकती है
यह बाइक आपको 59.11 किलोमीटर का लंबा माइलेज सिटी में दे सकती है हाईवे पर इस बाइक का माइलेज आपको 44.38 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलता है।
बाइक | बजाज पल्सर N160 |
इंजन | 164.82 सीसी इंजन |
फ्यूल कैपेसिटी | 14 लीटर |
सीटी माइलेज | लगभग 59.11 किलोमीटर |
हाईवे माइलेज | 44.38 किलोमीटर |
इंजन पॉवर | 8,750 RPM पर 16PS की पॉवर |
बजाज पल्सर N160 की कीमत
बजाज कंपनी की यह बाइक बजाज कंपनी द्वारा दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है जिनकी कीमत भी आपको अलग-अलग देखने को मिलती है इस बाइक के पहले वेरिएंट की ऑन रोड कीमत आपको दिल्ली में 1,47,687 रुपए देखने को मिलेंगी और इस बाइक का दूसरा वेरिएंट आपको डुएल चैनल एब्स के साथ देखने को मिलता है जिस वजह से इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में आपको 1,52,000 रूपए के आसपास देखने को मिलती है।
बजाज पल्सर N160 का इंजन
इस बाइक में आपको 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर 2 वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है यह इंजन इस बाइक में 5 गियर बॉक्स के साथ आता है जिसके साथ इस बाइक में ऑयल कुल्ड, फ्यूल इंजेक्शन जैसे सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन आपको 8,750 आरपीएम पर 16 PS की पावर के साथ 14.65 NM का टार्क जनरेट करके देता है। बजाज कंपनी ने आपको इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ही ऑप्शन दिया है इस बाइक में उपस्थित इंजन को आप किक से स्टार्ट नहीं कर पाएंगे।
बजाज पल्सर N160 का के ब्रेक
इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है और इस बाइक में बजाज कंपनी ने डुएल चैनल एब्स के साथ आपको फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए है इस बाइक के फ्रंट टायर का साइज आपको 100/80-17 का देखने को मिलता है वहीं इसके रियर टायर का साइज आपको 130/70-17 का देखने को मिलेगा।