Bajaj Platina 110 Bike: दोस्तों अगर आप मार्केट में 1 लाख रुपए लेकर बाइक खरीदने जाते हो तो इतनी रकम में आपकों काफी सारी बाइक मिल जाएगी जिसमें hero splendor, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा एसपी और होंडा शाइन जैसी बाइक होगी यह सब बाइक आपको काफी अच्छा माइलेज, इंजन और फीचर्स ऑफर करती है
जिस वजह से कम बजट वाले लोग ज्यादातर इन्ही बाइको को खरीदना पसंद करते हैं लेकिन 1 लाख रूपए में इन सभी बाइकको को बजाज कंपनी की Bajaj Platina 110 Bike काफी कड़ी टक्कर देती है बजाज कंपनी की बजाज प्लैटिना 110 बाइक मार्केट में हर साल नए अपडेट के साथ लॉन्च होती रहती है क्योंकि बजाज कंपनी की यह बाइक मार्केट में उपस्थित हीरो स्प्लेंडर बाइक को टक्कर दे सकती है
जिस वजह से आजकल काफी लोग इस बाइक को खरीद रहे है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बजाज प्लैटिना 110 बाइक की पूरी जानकारी देंगे। 70 Kmpl के मालेज के साथ Hero Splendor को बड़ा झटका देंगी, Bajaj की नई बजाज प्लैटिना 110 बाइक!
Table of Contents
Bajaj Platina 110 Bike का माइलेज
अगर आप कम कीमत के साथ हीरो स्प्लेंडर बाइक को माइलेज और इंजन के मामले में टक्कर देने वाली बाइक ढूंढ रहे हो तो आप बजाज कंपनी की बजाज प्लैटिना 110 बाइक को जरूर खरीद सकते हो क्योंकि इस बाइक में आपको हीरो स्प्लेंडर से ज्यादा सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ इस बाइक में 10.5 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी आप लोगों को देखने को मिलेंगी
जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 Kmpl तक का माइलेज दे सकती है बजाज प्लैटिना 110 बाइक मार्केट में उपस्थित हीरो स्प्लेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स बाइक कड़ी चुनौती दे रही है।
Bajaj Platina 110 Bike का इंजन
इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 5 गियर बॉक्स के साथ आता है जो आपको 7000 आरपीएम पर 8.60 पीएस की पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 9.81 NM का टार्क जनरेट करके देता है यह इंजन DTS I इंजन है जिसके साथ आपको इस बाइक में नेचुरल एयर कुल्ड सिस्टम देखने को मिलेगा और इस इंजन को स्टार्ट करने के लिए कंपनी ने इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन दिय है।
Bajaj Platina 110 Bike की कीमत
बजाज कंपनी की बजाज प्लैटिना बाइक के मार्केट में दो वेरिएंट उपस्थित है इस बाइक का पहला वेरिएंट बिना ABS के साथ है वही इस बाइक का दूसरा वेरिएंट ABS के साथ है इस बाइक के पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रुपए के आसपास रखी गई है इस बाइक के पहले वेरिएंट की ऑन रोड कीमत आपको 82,575 रूपए देखने को मिलेगी। और इस बाइक के दुसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत आपको 80,000 रूपए देखने को मिलेगी और ऑन रोड कीमत 92,950 रूपए देखने को मिलेंगी।
Bajaj Platina 110 Bike के फीचर्स
बजाज कंपनी की इस बाइक में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बाइक मैं आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रीप मीटर, DRLs लाइट, bs6 2.0 सिस्टम, नेचुरल एयर कुल्ड, DTS-I टेक्नोलॉजी, किक एंड सेल्फ स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन जैसे सिस्टम भी आपको इस बाइक में देखने को मिलते है।