Honda SP 160 Bike Price And Down Payment: दोस्तों अगर आपको भी रक्षाबंधन के अवसर पर एक नई बाइक खरीदना है, तो आपको इस समय होंडा ( Honda ) कंपनी की होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक को खरीदना चाहिए। क्योंकि Honda कंपनी की होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक मार्केट में बड़े इंजन और लंबे माइलेज के साथ आती है।
और अभी इस बाइक पर बहुत ही आसान डाउन पेमेंट ( down payment ) भी दी जा रही है। जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 12,000 रूपए में खरीद सकते हो। इस बाइक की और इस बाइक पर मिलने वाले आसन डाउन पेमेंट की संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर मात्र 12,000 रूपए में खरीदो, बड़े इंजन और लंबे माइलेज वाली Honda कंपनी की होंडा एसपी 160 बाइक
होंडा एसपी 160 बाइक की कीमत
Honda कंपनी ने Honda SP 160 बाइक को मार्केट में अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है, और इस बाइक के अलग-अलग वेरिएंट भी मार्केट में उपस्थित है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,17,950 रूपए से शुरू होती है। जो बढ़ते हुए 1,22,350 रूपए तक जाती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,41,802 रुपए से शुरू होती है। आरटीओ ( RTO ) और इंश्योरेंस ( insurance ) समेत कई खर्चे मिलाकर इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपके राज्य और शहर में अलग भी हो सकती है।
होंडा एसपी 160 बाइक की डाउन पेमेंट
दोस्तों अगर आपको रक्षाबंधन के अवसर पर होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक को खरीदना है, तो अभी आप बड़ी आसानी के साथी इस बाइक को खरीद सकते हो। अभी कई शोरूम पर इस बाइक के ऊपर आपको आसान डाउन पेमेंट ( Down payment ) दी जा रही है, जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 12,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो।
इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1,41,802 रुपए है जिसमें से 12,000 रूपए की डाउन पेमेंट करने के बाद 1,29,802 रुपए का अमाउंट बचता हैं, यह आपका लोन अमाउंट ( loan amount ) होगा। जिसे चुकाने के लिए आपको 36 महीनो का वक्त दिया जाएगा। इन 36 महीनो तक आपको हर महीने किस्त भरकर इस अमाउंट को चुकाना होगा। आपको एक महीने की किस्त लगभग 4,170 रूपए भरनी होगी। और इस डाउन पेमेंट पर आपकों 9.7% का इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) लगेगा। इस तरह आप इस बाइक को मात्र 12,000 रूपए की डाउन पेमेंट करें खरीद सकते हो।
होंडा एसपी 160 बाइक का इंजन और माइलेज
लंबे माइलेज और हाई परफार्मेंस के लिए आपको होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक में 162.71 सीसी का बड़ा इंजन दिया गया है, यह इंजन आपको 7,500 RPM पर 13.46 PS की पावर के साथ 5,500 RPM पर 14.58 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है।
इस इंजन के साथ इस बाइक में सिंगल चैनल ABS और डबल डिस्क ब्रेक आते हैं। इसी के साथ इस बाइक में 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी भी आपको देखने को मिलेंगी जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 62 किलोमीटर का माइलेज दे पाएंगी।