New Honda SP 125 Bike: अगर आपको भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदना है, तो आपको Honda कंपनी द्वारा लांच की गई Honda SP 125 बाइक को खरीदना चाहिए। होंडा ( Honda ) कंपनी ने अभी-अभी मार्केट में अपनी इस बाइक को लांच किया है। यह बाइक सस्ते बजट के साथ लंबा माइलेज लेकर आती है।
जिस वजह से कम बजट वाले लोगों के लिए Honda कंपनी की Honda SP 125 बाइक एक वरदान समान है। आज की इस पोस्ट में हमने आपको Honda कंपनी के द्वारा लांच की गई Honda SP 125 बाइक की संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। सस्ते बजट के साथ मार्केट में लांच हुई Honda कंपनी की नई बाइक, माइलेज के साथ जान लो कीमत
New Honda SP 125 Bike का इंजन
Honda कंपनी द्वारा लांच की गई Honda SP 125 बाइक में आपको अच्छी परफॉर्मेंस और लंबे माइलेज के लिए 124 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और 5 गियर बॉक्स के साथ आता है। जो आपको 10.72 bhp की पावर के साथ 10.9 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में आपको ABS की सुविधा देखने को मिलेगी। ABS के साथ इस बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
New Honda SP 125 Bike का माइलेज
अगर बात की जाए Honda कंपनी द्वारा बनाई गई Honda SP 125 बाइक के माइलेज की तो होंडा कंपनी की यह बाइक माइलेज के मामले में मार्केट में उपस्थित bajaj pulsar 125, TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R जैसी बाइको को भी टक्कर दे सकती है, होंडा कंपनी की इस बाइक में आपको 11.2 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।
New Honda SP 125 Bike की कीमत
दोस्तों Honda कंपनी की Honda SP 125 बाइक की शुरुआती कीमत आपको मार्केट में अलग-अलग देखने को मिलती है। इस बाइक को Honda कंपनी द्वारा 7 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है। और इस बाइक के 3 वेरिएंट भी मार्केट में उपस्थित है। जिनकी कीमत अलग-अलग है, इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,01,745 रूपए है। और इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 1,06,025 रूपए के आसपास है।
दोस्तों अगर आप Honda कंपनी की इस बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो आरटीओ ( RTO ) इंश्योरेंस ( insurance ) या बाइक इंश्योरेंस ( Bike loan ) समेत अन्य खर्चे मिलाकर इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको आपके राज्य और शहर या आपके नजदीकी शोरूम में अलग देखने को मिल सकती है।